मुजफ्फरनगर। वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान प्रेमपुरी में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। यहाँ एलकॉन कंपनी की आधुनिक फेको मशीन का लोकार्पण वरिष्ठ समाज सेवी संजीव जैन गर्ग डुप्लेक्स द्वारा किया गया।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
बैठक की शुरुआत अध्यक्ष शिवचरण गर्ग ने सभी का स्वागत करके की. उपाध्यक्ष योगेंद्र जैन, सीए अजय अग्रवाल और रामकुमार तायल नें सयुंक्त रूप से मुख्य अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया। सचिव पवन कुमार गोयल ने वरदान धर्मार्थ अस्पताल प्रेमपुरी की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और बताया कि अलकॉन कंपनी की नई तकनीकी की आधुनिक फेको मशीन खरीदी गई है, जिससे कैंट्रैक्ट का ऑपरेशन बिना टांकों से किया जायेगा।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
कोषाध्यक्ष भानु प्रताप अग्रवाल ने बताया कि संस्थान केवल 50 रुपये की धनराशि में एमबीबीएस, एमएस सर्जन बीएच यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर स्वाति अग्रवाल से अपनी आँखों की कंसल्टेशन ले सकता है। इसके अलावा, फ्री कैंप में आँखों की मोतीयाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन भी करवा सकता है और बाजार से बहुत ही रियायती दरों पर प्राइवेट ऑपरेशन राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेंस से वरदान अस्पताल प्रेमपुरी में करवा सकता है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
संस्थान की डॉ. स्वाति अग्रवाल ने मशीन की खूबियों पर विस्तृत जानकारी सदन को दी और विडिओ के माध्यम से समँझाया की किस प्रकार हम मोतियाबिंद का ऑपरेशन आधुनिक तरीके से करते है । मुख्य अतिथि संजीव जैन गर्ग डुप्लेक्स ने मशीन का अनावरण करते समय कहा कि वरदान निस्वार्थ समाज की सेवा कर रहा है, आज लेटेस्ट आधुनिक मशीन भी खरीद ली है इसके लिए पूरी कार्यकारिणी बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि वरदान अस्पताल प्रेमपुरी समाज के लिए बहुत ही पुनीत कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपनी भूमि अस्पताल को दान देने वाले योगेंदर मित्तल जेबी स्टील और अमरीश कुमार सिंघल का बुके देकर स्वागत किया गया और सभी ने तालियां बजाकर उनको इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया। उपाध्यक्ष सीए अजय अग्रवाल ने अस्पताल की पूरी जर्नी शुरू से अब तक की बताई और कहा कि किस प्रकार एक छोटे से पौधे से विशाल वृक्ष की ओर अग्रसर है। रामकुमार तायल ने सभी से आग्रह किया की आप अपने स्तर से स्कूल में बच्चो के कैंप लगवाये।
मुख्य अतिथि संजीव जैन को अध्यक्ष शिवचरण गर्ग और सचिव पवन कुमार गोयल नें एक सम्मान प्रतीक अस्पताल की ओर से भेंट किया और अध्यक्ष शिव चरण गर्ग नें सभी का धन्यवाद आभार जताते हुए कहा कि आप अस्पताल में आए और अपने सभी मित्रो रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें कि वे अपनी आँखों को चेक अपने अस्पताल में करवाएं।
इस अवसर पर अरविंद संगल, अशोक कुमार अग्रवाल, सीआर शर्मा, अशोक कुमार तायल, विजय शुक्ला, राजीव अग्रवाल, पी के गुप्ता, प्रेम प्रकाश, विजेंदर सिंघल, जगदीश पांचाल, सतीश शर्मा, अनिल बंसल, रेणु बंसल, गौरव गोयल, अशोक गोयल, सुशील कुमार गोयल, सुनील कुमार गर्ग, एडवोकेट संजीव अग्रवाल, देवेंदर गर्ग, प्रवीण गोयल, विजेश कुमार मित्तल, डॉ विनोद अग्रवाल, मनोज गर्ग, शरद जैन, अरविंद मित्तल, प्रदीप गोयल, अवनीश मोहन तायल, लोकेश चन्द्रा, अतुल ऐरन, संदीप कुमार, अनिल वर्मा, अंकुर गर्ग, विनोद जैन, रामबीर सिंह, अरुण गोयल, अजय गर्ग, शरद गुप्ता, महेन्द्र कुमार गोयल, त्रिलोक चंद गुप्ता, रमेश चंद गुप्ता, प्रमोद त्यागी, अंकुर गोयल, सत्य प्रकाश, संदीप कुमार आदि भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।