मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसएसपी को तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वह उसका प्रेमी बताया जा रहा है।
पीड़ित युवती की तहरीर पर शुक्रवार को कप्तान ने सीओ कटघर को आरोपों की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उसका पड़ोसी युवक उसे घर में अकेला देख कर जबरदस्ती घर में घुसा और मोबाइल नंबर ले गया था। इसके बाद वह आए दिन उसे कॉल कर परेशान करने लगा। उससे अश्लील बातें करने लगा। कुछ ही दिनों में उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।
इस बीच युवक ने युवती के सामने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। शादी का झांसा देते हुए युवक उसके घर में आ घुसा। आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तब वह टालमटोल करने लगा।
अब आरोपी अश्लील तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।