गाजियाबाद। जिले के थाना मुरादनगर के ग्राम सुठारी के अंबेडकर पार्क में सामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए। एक समाज विशेष के लोगों ने इसको लेकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मौके भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सुठारी गांव में एक अंबेडकर पार्क है, जहां पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है। आज लोगों ने सुबह उठकर देखा तो मूर्ति क्षतिग्रस्त थी। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।