बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अदालत के आदेश पर कोतवाली दातागंज में अमिताभ बच्चन के दामाद और एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड के सीईओ निखिल नंदा सहित 9 लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर के मुताबिक, ट्रैक्टर कंपनी के यूपी हेड, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर के डीलर समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पापड हमजापुर के रहने वाले ज्ञानेन्द्र पुत्र शिव सिंह से जुड़ा है। ज्ञानेन्द्र ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दायर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई जितेंद्र की दातागंज स्थित “जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रैक ट्रैक्टर एजेंसी” थी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ज्ञानेन्द्र के अनुसार, जितेंद्र का पार्टनर लल्ला बाबू था, जो किसी मामले में जेल चला गया था, जिसके बाद जितेंद्र अकेले ही एजेंसी का संचालन करने लगा। आरोप है कि ट्रैक्टर कंपनी के अधिकारियों ने जितेंद्र को धमकाया और प्रताड़ित किया। उन्हें यह कहा गया कि अगर उन्होंने बिक्री में वृद्धि नहीं की, तो एजेंसी को खत्म कर दिया जाएगा। इस दबाव से जितेंद्र अवसाद में रहने लगा।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर में निखिल नंदा (सीईओ), आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (हेड, बरेली), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शाहजहांपुर के डीलर शशांक गुप्ता को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।