Thursday, April 24, 2025

अरविंद केजरीवाल ने की पूरे देश में बिजली फ्री करने पर बात

 

नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश में बिजली की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुफ्त बिजली देने पर मात्र ₹1.80 लाख करोड़ का खर्च आएगा, जो केंद्र सरकार द्वारा एक बड़े कॉर्पोरेट घराने का माफ किया गया कर्ज है।

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

[irp cats=”24”]

 

केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब सरकार एक कॉर्पोरेट का ₹1.80 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है, तो पूरे देश की जनता को मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती?”

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में दिल्ली और पंजाब का उदाहरण दिया, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, तो पूरे देश में ऐसा करना संभव है।
उन्होंने कहा कि “यह पैसे की कमी का मामला नहीं है, बल्कि प्राथमिकताओं का सवाल है।“हमने दिल्ली और पंजाब में दिखा दिया है कि जनता का पैसा जनता की भलाई में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।”

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

केजरीवाल ने तर्क दिया कि यदि केंद्र सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा होती, तो यह रकम कॉर्पोरेट कर्ज माफी की बजाय देश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने पर खर्च की जाती। उन्होंने कहा, “देश में अमीरों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, जबकि गरीबों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।”

 

विपक्षी दलों ने इसे एक ‘राजनीतिक स्टंट’ बताते हुए कहा कि मुफ्त सुविधाओं से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है। वहीं, AAP समर्थकों और आम जनता के एक बड़े वर्ग ने इसे एक साहसी और जनहितैषी पहल बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय