Tuesday, April 22, 2025

रमजान माह शुरू होते ही देवबंद के बाजारों में खजला, पापे और फैनी की दुकानें सजी, खरीदारी को दुकानों पर दिखाई दी लोगो की भारी भीड

देवबंद (सहारनपुर)। रमजान माह शुरू होते ही देवबंद के बाजारों में खजला, पापे और फैनी की दुकानें सज गई है। दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगो की भारी भीड दिखाई दे रही है। रमजान माह में इस वर्ष भी लोगों को महंगाई से निजात मिलती नहीं दिख रही है। सहरी में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले खजला, पापे और फैनी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोगों को इस वर्ष भी महंगे सामान खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बढ़ी महंगाई के कारण पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सहरी के सामान में खासी बढ़ोतरी हुई है। कुछ दुकानदारों के मुताबिक पिछले वर्ष खजला 180 रुपये प्रति किलो था जबकि इस बार इसके दाम बढक़र 240 रुपये हो गए हैं। फैनी पिछले साल 160 रुपये प्रति किलो बिकी जो इस बार 200 रुपये हो गई है। पापे के दाम भी पिछले वर्ष 90-100 रुपये थे जो इस बार 120 रुपये रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि सवंई 40 रुपये के स्थान पर 50 रुपये प्रति पैकिट और शीर माल 20 से 30 रुपये प्रति पैकिट हो गया है। इसी तरह फलों के दामों में भी बढोत्तरी हुई है।
यह भी पढ़ें :  "सहारनपुर के गंदेवड़ तिराहे पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 13.5 ग्राम स्मैक बरामद"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय