Monday, April 21, 2025

ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

नोएडा। शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम खेड़ी, सुनपुरा व हैबतपुर में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये बैठे भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण ने तीनों गांव जिसमें डूब क्षेत्र भी शामिल है। यहां करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है।

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की जुगत में लगे भू-माफिया व कॉलोनाइजरों के अवैध कब्जों पर जेसीबी व बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग के वर्क सर्कल एक और दो की टीम ने शनिवार को ग्राम खेड़ी व सुनपुरा में प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ढहा दिया।

 

 

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्कल दो की टीम ने ग्राम खेड़ी के खसरा संख्या-126,127,128,129,138 व सुनपुरा के खसरा संख्या 590, 592, 593, 594 पर लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन मुक्त करा ली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी तरह वर्क सर्किल एक की टीम ने हैबतपुर के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या 72, 73 व 74 ) की लगभग 20,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 47 किसानों को दिया आबादी का भूखंड

 

 

यह कार्रवाई प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे चली। इस कार्रवाई के लिए पांच जेसीबी व दो डंफरों का इस्तेमाल किया गया। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि अनुचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय