Wednesday, January 1, 2025

गाजियाबाद में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 6 को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए एक गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य पुराने ऑटो के नंबर पर चोरी के ऑटो रजिस्टर्ड दिखाकर इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदलकर बेच दिया करते थे। ऐसे में क्राइम टीम ने इन ऑटो और ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ते हुए किसी भी बड़ी क्राइम की घटना को होने से रोका है।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि टेंपो चोरी करने वाला एक गिरोह गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से विजयनगर की ओर जाने वाले एक अंडरपास के पास पहुंच रहा है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करते हुए मौके से तीन ऑटो और तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया जिनकी निशानदेही पर चोरी के तीन ऑटो और तीन अन्य आरोपियों सहित गैंग के कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमित इस गैंग को चलाता है। हम लोग टैंपू चोरी करके उसको सुरेश नाम के व्यक्ति से इंजन और चेसिस नंबर बदलवा लेते हैं और इंजन और चेसिस नंबर हम पुराने स्क्रैप ऑटो का डलवाते हैं। अब क्राइम टीम चोरी के बेचे गए अन्य ऑटो और खरीदने वालों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय