बागपत। जिले के रटौल थानाक्षेत्र में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
रटौल थानाक्षेत्र के गौना गांव में रिंकू(28) पुत्र राजबीर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान की भूमि में अवैध रूप से तालाब बना दिया गया है। इससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। आज हुए हादसे में दो परिवार उजाड़ दिए। युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।