जानकारी के अनुसार, बरेली के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रहा था। बारात धूमधाम से पहुंची और जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। इसी दौरान दूल्हे की कुछ हरकतों से वधु पक्ष नाराज हो गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने नशे की हालत में कुछ अभद्र व्यवहार किया, जिससे लड़की के परिवार वाले भड़क गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।