Friday, May 16, 2025

कैराना पुलिस ने पकड़े सॉल्वर गैंग के चार सदस्य, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व फर्जी आधार कार्ड किए बरामद

शामली। थाना कैराना पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में चार सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एयरफोन व चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए गैंग के सदस्य 5 से 6 लाख रुपए लेकर पुलिस भर्ती होने की अवज में परीक्षा देते थे। पुलिस ने पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है।

 

रविवार को थाना कैराना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं लखनऊ द्वारा प्रेन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षित पुलिस भर्ती को सकुशल संपन्न कराए जाने के अभियान में सॉल्वर गैंग के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम उस्मान पुत्र यूनुस निवासी मन्ना माजरा, सावेज पुत्र उमरदीन निवासी जहानपुर, रिजवान पुत्र अयूब निवासी गांव तीतरवाड़ा, आसिफ पुत्र शमशेर गांव अलीपुर निवासीगण थाना कैराना है। जिनके पास दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दो एयर फोन, चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। सॉल्वर गैंग के पकड़े जाने से कैराना क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।

 

 

पूछताछ करने पर सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने बताया कि वह परीक्षा देने वाले युवको से संपर्क करके 5 से 6 लाख रुपए लेकर उनके स्थान पर परीक्षा देते है। रविवार को भी वह लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को छुपा कर परीक्षा के पेपर को सॉल्व करने के लिए आए थे।

 

परीक्षा केंद्र के बाहार पेपर को सॉल्व करवाने के लिए अन्य साथियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऑपरेट किया जाता है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों से कडी पूछताछ के बाद चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय