मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल का बैरियर टूट कर स्कूल से घर जा रहे बच्चे के ऊपर गिर जाने से बच्चे के सिर में चोंटें आई तथा पैर की हड्डी टूट जाने से फैक्चर हो गया, जिसका प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी करीब 7 वर्षीय अर्णव पुत्र संदीप अपने पिता के साथ स्कूल से पढ़ाई पूरी कर घर जा रहा था। जब वह शुगर मिल के गेट पर लगे बैरियर के समीप पहुंचा तो अचानक से बैरियर टूट कर उसके ऊपर जा गिरा, जिससे छात्र अर्णव के सिर में गंभीर चोटें आई। साथ ही उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।
छात्र को शुगर मिल कर्मचारियों द्वारा तुरंत ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।