गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ता मंगलवार तहसील सदर में एकत्रित हुए। उन्होंने यहां पर किसान हित में आवाज उठाते हुए गन्ने का मूल्य 50 रुपये बढ़ाने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने समेत कई मांगाें को उठाया। वहीं, सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या पर पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते पीड़ित परिवार की मदद की मांग की। साथ ही अधिकारियों को अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी
एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू ने कहा कि अभी तक गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है। साथ ही पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, आवारा पशु लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। हमारी मांग है कि 50 रुपये गन्ने का रेट बढ़ाया जाए। ओलावृष्टि से जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनका तहसील की टीम से आकलन कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा जाए। खराब पड़े नलकूपों को सही करने और तहसील स्तर पर खतौनी में हुई गड़बड़ी को तत्काल ठीक किया जाए। गांवों में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया जाए। किसानाें का किसी भी स्तर से शोषण न हो। यदि ऐसा हुआ तो संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
उन्होंने कहा कि जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े निर्मम हत्या पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। संगठन योगीराज में इस घटना की घोर निंदा करता है। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को फ्री शिक्षा दिए जाने की मांग उठाई है। इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष सुदेश प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष रोहित चौधरी, एनसीआर महासचिव डा. नईम, चंद्रपाल प्रधान, राजेंद्र प्रधान, पवन चौधरी, सोनू चौधरी, सुमित, आकाश, मनीष, ध्रुव, सत्येंद्र, अशरफ अली और हरिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।