Saturday, April 19, 2025

सहारनपुर के नासिरपुर डिगोली में भाकियू टिकैत की बैठक, संगठन का निर्देश मिलते ही करेंगे दिल्ली कूच

सहारनपुर (नागल)। नासिरपुर डिगोली में भाकियू टिकैत की बैठक में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए हाईकमान के आदेश पर तुरंत दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू है तथा भाकियू पीड़ित महिला खिलाड़ियों के साथ है।
सरकार कुश्ती महासंघ के प्रमुख व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को अविलंब बर्खास्त करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने महिला खिलाड़ियों के पास पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन व सहयोग देने की घोषणा की है।
उसी परिप्रेक्ष्य में सहारनपुर इकाई को संगठन के आदेश का इंतजार है। खाप पंचायतों के निर्णय के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का जैसा भी आदेश होगा कार्यकर्ता उसी समय भारी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे। बैठक में चौधरी जिले सिंह, योगेंद्र सिंह पप्पू, भूपेंद्र त्यागी, पहल सिंह, ललित कुमार, अजनीश कुमार, रविंद्र कुमार, भूरा, अनिल, गुरबचन सिंह, टीटू, पप्पू  पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  "सहारनपुर के गंदेवड़ तिराहे पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 13.5 ग्राम स्मैक बरामद"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय