Tuesday, April 15, 2025

भूपेंद्र चौधरी को लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए- सुनील भराला

 

मेरठ। मेरठ में पूर्व मंत्री सुनील भराला ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। भराला ने कहा कि भूपेंद्र चौधरी को लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। उनका तर्क है कि जब संगठन सरकार से बड़ा है, तो हार की जिम्मेदारी भी संगठन की होनी चाहिए।

 

सुनील भराला ने केशव मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इसका यही आशय है कि चौधरी को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की परिपाटी रही है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे दिए हैं, जैसे कि कलराज मिश्र और विनय कटियार ने भी किया था। सुनील भराला योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में बाबा साहब की प्रतिमाओं पर चढ़ी चमक, मंडलभर में साफ-सफाई अभियान तेज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय