नई दिल्ली/मुंबई, । दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के मुख्यालय पहुंचे। बिल गेट्स ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शक्तिकांत दास के साथ कई मामलों पर चर्चा की।
आरबीआई ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की है। आरबीआई के मुताबिक बिल गेट्स आज आरबीआई के मुंबई हेडक्वाटर आये और गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ कई मामलों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान शक्तिकांत दास ने बिल गेट्स को एक किताब भी भेंट की।
उल्लेखनीय है कि बिल गेट्स ने हाल ही में भारत में बिजनेस करने की इच्छा जाहिर की थी।
गेट्स ने एक दिन पहले एक ट्वीट कर कहा था, किसी और देश की तरह भारत के पास सीमित संसाधन हैं। इस देश ने दिखाया है कि कैसे बाधाओं के साथ भी तरक्की की जा सकती है।
बिल गेट्स भारत में स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बिजनेस के मौके तलाशने के लिए भारत की यात्रा पर हैं।