कानपुर। शुक्रवार को कानपुर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया। वह स्कॉर्पियो से अपने समर्थकों और 4 अन्य आरोपियों के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के दफ्तर आया। वह चश्मा लगाए हुआ था। वहां पहले से ही अंकित की पत्नी सौम्या और सतीश महाना के करीबी भाजपा नेता राकेश तिवारी मौजूद थे।
उन्हीं की मौजूदगी में अंकित, सत्येंद्र वाजपेई, अंकुर सिंह, यशस्वी शुक्ला और सूरज तिवारी ने सरेंडर किया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने गई है। अब वहां से रायपुरवा थाने भेज दिया जाएगा। अंकित शुक्ला पर 25 हजार का इनाम था। वह 5 दिन से फरार था।
अंकित ने 24 सितंबर यानी रविवार रात को जीटी रोड पर दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह की बुरी तरह से पिटाई की थी। वह अपने साथियों के साथ अमोलदीप को इतना मारा था कि उनकी दोनों आंखों में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टर्स ने कानपुर से अमोलदीप को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। दोनों में गाड़ी की टक्कर के बाद विवाद हुआ था। इस मसले पर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि दोनों पक्ष बारी-बारी से आकर मिले हैं। CCTV और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।