Sunday, February 23, 2025

भाजपा नेता के रिश्तेदार को गोली मारकर कार में डालकर ले गए हत्यारोपी, गर्दन रेतकर शव सड़क किनारे फेंका

मेरठ। मेरठ में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार युवक को बदमाशों ने पहले गोली मारी इसके बाद उसको कार में डालकर ले गए। कार में युवक का गला रेता और जब तसल्ली हो गई कि वो मर गया तो शव को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक शिवम अपनी खाद और बीज की दुकान बंद करके घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ऑल्टो कार सवार युवकों ने उसको गोली मार दी। पुलिस ने शव को लहूलुहान हालत में बरामद किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

 

गांव अक्खेपुर में जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा (26) का कार सवार युवकों ने गोली मारकर अपहरण कर लिया। हत्या करने के बाद शव कांवड़ मार्ग पर गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था। छह माह से शिवम अपनी बहन के घर गांव अक्खेपुर में रहकर खाद-बीज की दुकान कर रहा था। घटना की वजह बड़ौदा गांव की रंजिश बताई जा रही है। मृतक शिवम भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के तहेरे भाई विनीत का साला था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

 

 

 

बृहस्पतिवार की रात शिवम अक्खेपुर गांव के पास स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान आल्टो कार में आए युवकों ने उसे गोली मारी। इसके बाद उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए। पास ही स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस को मौके पर युवक की बाइक व खून पड़ा मिला। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शिवम का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और आरोपियों का पीछा करने में जुट गई। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर मोबाइल पड़ा मिला। गंगनहर पटरी पर सलावा गांव के पास शिवम का शव पड़ा मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय