नोएडा। जपनद गौतमबुद्व नगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-51 डी-194 के पास लगे ट्रांसफार्मर का सामने आया है। इस बिजली के ट्रांसफॉर्मरों से दूसरी दफा तेल चोरी हुआ। इससे बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है। सेक्टर के लोगों को कई घंटे बिजली की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने दूसरे ट्रांसफॉर्मरों से सेक्टर की बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाला शहर में कोई चोरों का गिरोह सक्रिय हैं। यह गिरोह ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के साथ-साथ उसमें लगी कीमती धातु भी चुरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह चोरों का कोई गिरोह है, जो तकनीकी रूप से बिजली सप्लाई के मैकेनिज्म के भी जानकार हैं। ये चोर चलती लाइन में यह कारगुजारी कर डालते हैं।
उन्होंने बताया कि दोबारा डी 194 के सामने लगे ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने के मामले की शिकायत एसडीओ और जेई से की गई है। उन्होंने बताया एसडीओ और जेई ने कहा है कि पहले तेल चोरी की संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, उसके उपरांत ही स्टोर से तेल प्राप्त होगा और ट्रांसफार्मर में डाला जाएगा। वहीं लगातार हो रही चोरियों को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी है।