गाजियाबाद। भाजपा का महानगर अध्यक्ष बनते मयंक गोयल ने सबसे पहले सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान के दरबार में हाजरी लगाई। भगवान का जलाभिषेक कर उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशाीर्वाद लिया। भगवान दूधेश्वर, सभी देवी-देवताओं व सिद्ध गुरू मूर्तियों की समाधियों की पूजा-अर्चना की व महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मयंक गोयल की भगवान दूधेश्वर में बहुत श्रद्धा है।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
भगवान की पूजा-अर्चना करने व महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वे नियमित रूप से मंदिर जाते हैं। कोई भी कार्य करने से पहले भी भगवान की पूजा करने के साथ महाराजश्री का आशीर्वाद लेते हैं। रविवार को महानगर अध्यक्ष बनते ही मयंक गोयल पत्नी के साथ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक कर मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व सिद्ध गुरू मूर्तियों की पूजा-अर्चना की व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्रापत किया। महाराजश्री ने उन्हें शहर, समाज व देश हित में सदैव कार्य करने तथा भगवान दूघेश्वर की उन पर सदैव कृपा बने रहने का आशीर्वाद दिया।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
मयंक गोयल को आचार्य तयारोज उपाध्याय व शंकर झा ने पूजा-अर्चना कराई। मंदिर की श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल ने स्मृति चिंह भेंटकर उनका स्वागत किया। दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर, राम त्यागी, देवेंद्र गिरि, प्रशांत गोस्वामी, अंकित गिरि, संदीप राणा, संदीप वर्मा, आलोक शर्मा, विनीत कौशिक, बब्बल यादव, राहुल चौधरी, नवनीत मित्तल, बलराम रावल, आशीष पंडित, अमित चौधरी आदि भी मौजूद रहे।