Wednesday, April 16, 2025

टीबी की चपेट में जिला गाजियाबाद, 90 दिन में मिले पांच हजार से अधिक टीबी रोगी

गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद टीबी की चपेट में है। जिले में टीबी मरीज खोजने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में सिर्फ 90 दिन में पांच हजार से अधिक टीबी रोगी मिल चुके हैं। इतनी अधिक संख्या में नए मरीज मिलने पर शासन स्तर से मॉपअप राउंड चलाने का निर्देश जारी किया गया है। इस मॉपअप राउंड में टीबी रोगी को लेकर उच्च संक्रमित क्षेत्र (हाई रिस्क एरिया) को कवर किया जाएगा। इन क्षेत्रों में मॉपअप राउंड चलाते हुए फिर से टीबी मरीजों को तलाशा जाएगा। जिससे जिले को हर स्तर पर टीबी मुक्त किया जा सकें।

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव का कहना है कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाना है। इसमें जिला स्तर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में एक सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया गया है। 90 कार्यदिवस के अभियान में अभी तक 7.50 लाख लोगों की स्क्रीनिंग में 5273 मरीज मिल चुके हैं। अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा। अभियान को लेकर शासन स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

मॉपअप राउंड के तहत छूटे हुए टीबी मरीजों की तलाश की जाएगी। अभी तक विजयनगर, लोनी, खोड़ा में सबसे अधिक मरीज मिले हैं।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि शासन के निर्देश पर 24 मार्च के बाद हाई रिस्क एरिया का चयन किया जाएगा। इन क्षेत्रों में मॉपअप राउंड चलाते हुए मरीजों की खोज की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में मौसम ने ली करवट, तेज हवा और बारिश से लोगों को राहत लेकिन किसानों की बढ़ी चिंता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय