मुज़फ़्फ़रनगर। थाना छापर क्षेत्र के गांव दतियाना में एक ही समुदाय दो पक्षो में पैसों के लेन देन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें इस खूनी संघर्ष के अंतर्गत एक समुदाय के 4 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही खूनी संघर्ष की सूचना जैसे ही थाना छपार को मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँची थाना छपार पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले को शांत करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां से कुछ को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है। वही थाना छपार पुलिस के द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
इस खूनी संघर्ष के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पिता की तबियत खराब चल रही है। बताया कि युवक पर ढाई लाख रुपये है वो मांगने गए जिस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई पैसा नही है। इसी बीच पांच सात लोग आये और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मेरा भाई नमाज पढ़कर आ रहा था तो पीछे से उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें परिवार के कुछ लोगों को गोली लगी है। घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस प्रशाशन से यही अपील है कि जिन लोगों ने गोली चलाई है उन लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।