बोमन ईरानी का रहस्यमय अवतार—‘द राजा साब’ के पोस्टर ने मचा दिया तहलका
मुंबई (अनिल बेदाग)। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी फिल्म 'द राजा साब' के मेकर्स ने दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के जन्मदिन के मौके को भुनाते हुए उन्हें एक यादगार तोहफा दिया। मंगलवार को रिलीज़ किए गए उनके नए, रहस्यमय पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है और फैन्स के बीच फिल्म के लिए उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया है।
ट्रेलर की शुरुआती झलकें पहले ही यह संकेत दे चुकी हैं कि बोमन का किरदार ही कहानी का पहला बड़ा मोड़ लाता है, जब वह मुख्य अभिनेता प्रभास के किरदार को हिप्नोटाइज़ करता है। जन्मदिन पर जारी हुआ यह पोस्टर फिल्म के साइकोलॉजिकल और मिस्टिक तत्वों को और भी अधिक गहराई से दर्शाता है। गहरे रंगों और हाथ में पकड़ी छड़ी के साथ उनका रहस्यमयी लुक दर्शकों को अनजानी दुनिया की परतों को खोलने का आमंत्रण देता प्रतीत होता है।
मेकर्स ने इस गहन लुक वाले पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा— “जो हकीकत और अनजाने के बीच खड़ा है…” और अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भी इस खास मौके पर पोस्टर साझा करते हुए बोमन ईरानी को बधाई दी और लिखा— “जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ बोमन ईरानी सर, आने वाला साल शानदार हो।”
प्रभास की ज़बरदस्त ऑन-स्क्रीन ताकत और बोमन ईरानी की गहन बौद्धिक उपस्थिति के साथ 'द राजा साब' वर्ष 2026 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हो चुकी है। यह नया पोस्टर फिल्म के रहस्यों से पर्दा उठने की पहली दमदार दस्तक बन गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
