मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं के कथित आतंक के खिलाफ पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ितों का आरोप है कि बुढ़ाना क्षेत्र में एक भू-माफिया ग्रुप सक्रिय है, जो प्लॉट दिलाने के नाम पर गरीब लोगों से पैसे लेता है, लेकिन न तो प्लॉट देता है और न ही पैसा लौटाता है।
पीड़ित हारून ने बताया कि वह खेड़ी गनी गांव से आया है और बुढ़ाना कस्बे में उन्होंने 12 लाख रुपए जमा करके 300 गज का प्लॉट लिया था। 2018 में उस प्लॉट का बैनामा भी उनके नाम हो गया था, बावजूद इसके भू-माफिया इस्तखार उर्फ बोटा ने कब्जा कर लिया। हारून ने कहा कि इस तनाव और सदमे में उनके पिताजी की मौत दिमाग़ की नस फटने से हो गई। उन्हें न तो प्लॉट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
दूसरे पीड़ित शमशाद ने बताया कि बुढ़ाना कस्बे की सफीपुर पट्टी में उन्होंने 200 गज का प्लॉट लिया था और पूरा पैसा 2016-17 में चुका दिया, लेकिन भू-माफिया अब तक बैनामा नहीं कर रहा है। शमशाद ने कहा कि इसी तरह 50 से 60 और लोग भी इस जाल में फंसे हुए हैं, जिन्हें न तो उनके पैसे वापस मिले हैं और न ही प्लॉट।