कोहरे का कहर: फर्रुखाबाद-बदायूं हाईवे पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, दूधिया गंभीर घायल
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अमृतपुर थाना क्षेत्र में राजपुर कस्बे के पास हुआ, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा।
कई रोडवेज बसें, डंपर, ट्रक और कारें जाम में फंस गईं। घटना के दौरान हरिओम का भाई भी मौके पर पहुंच गया और घायल भाई को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर पहले अस्पताल पहुंचाने की सलाह दी। काफी प्रयासों के बाद घायल हरिओम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजेपुर भिजवाया गया। वहां से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और आगे इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। जाम की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की मदद से भीड़ हटाई गई और रास्ता साफ किया गया। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि घायल पिकअप चालक को अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रक चालक फरार है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ट्रक को जब्त करने और चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
