मुजफ्फरनगर में गुमशुदा की बरामदगी को लेकर थाने पर जोरदार प्रदर्शन, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव ढांसरी के एक व्यक्ति के गुमशुदा होने के मामले में पुलिस की कथित लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने आज थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बेपरवाह होने का आरोप लगाते हुए गुमशुदा सोनू की तत्काल बरामदगी की मांग की है।
मजदूरों को लेने गए सोनू अचानक लापता
गुमशुदा व्यक्ति की पहचान गाँव ढांसरी निवासी सोनू पुत्र किरण सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है।
-
लापता होने की तिथि: सोनू पिछले शुक्रवार (28 तारीख) को सुबह करीब 11 बजे गाँव मुझेडा में मजदूरों को लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकले थे।
-
मोटरसाइकिल बरामद: शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद सोनू की मोटरसाइकिल मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास एक शराब ठेके के समीप लावारिस हालत में मिली, लेकिन सोनू का कोई अता-पता नहीं चला।
-
पारिवारिक स्थिति: सोनू अपने चार भाइयों में सबसे बड़े हैं और उनके चार नाबालिग बच्चे हैं। उनके अचानक गायब होने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस पर बेपरवाह होने का आरोप
सोनू के छोटे भाई सुमित ने 29 तारीख को ककरौली थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
-
प्रदर्शन का कारण: परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे वे बेहद नाराज हैं।
-
थाने पर प्रदर्शन: इसी नाराजगी के चलते आज ढांसरी गाँव के कई लोग ककरौली थाने पर जमा हुए और सोनू की तत्काल बरामदगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
-
प्रदर्शन में शामिल: प्रदर्शन में प्रमोद कुमार, रूप सिंह, बबलू ठेकेदार, सुनील कुमार, महबूब, राजेंद्र, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, सुलेख चंद और राजकुमार प्रधान जी आदि ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सोनू का पता नहीं लगाया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
