Saturday, May 18, 2024

गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी दें शिक्षा: बृजेश पाठक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सोमवार को बीटेक व एमबीए, एमटेक, आई एमबीए छात्रों का फेयरवेल ’समन्वय 2023’का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रींमंडल के कई मंत्री व प्रदेश सरकार के आईएसएस अधिकारी, विधायक व भारतीय जनता पार्टी के नेतागण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अब यह एसआर यूनिवर्सिटी बन गई है। इसमें गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी शिक्षा दें। इससे पहले एसआर एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन व उ.प्र. विधान परिषद के सदस्य पवन सिंह चौहान ने आए अतिथियों को स्वागत किया और इंस्टीट्यूट के बार में जानकारी दी। इस अवसर पर कक्षाा में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने वाले व अन्य गतिविधयों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन व संगीत के मनोरंजक कार्यक्रम भी पेश किए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल के मंत्री जयवीर सिंह, संजय गंगवार, दिनेश प्रताप सिंह, मनकेश्वर शरण सिंह, कुंवर बृजेश सिंह, स्वतंत्र देव सिंह प्रतिभा शुक्ला रजनी तिवारी सहित अन्य मंत्रीगण के अलावा प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उ.प्र. विधान सभा अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय