सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में एनसीईआरटी की किताबों का मुद्दा उठाया।
बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में एनसीईआरटी की किताबों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सभी सीबीएसई स्कूलों में एनसीईआरटी ही की किताबें लगवाई जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें लगाईं जा रही हैं, जो महंगी है।
बसपा सांसद ने कहा कि यदि सरकार गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों और विद्यार्थियों का भला चाहती है तो सीबीएसई स्कूलों में आगामी सत्र से ही एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू करें।
उन्होंने कहा कि निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों को लेकर जनपद में प्रत्येक वर्ष अभिभावक आंदोलन करते हैं। प्रतिवर्ष दस से 20 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए जाते हैं। यह भी विरोध की वजह रहती है, लेकिन अंतत: झुकना अभिभावकों को ही पड़ता है। ऐसे में सांसद की मांग से आमजन सहमत होगा।