Saturday, January 4, 2025

सर्राफा बाजार: सोना उछला, चांदी में भी मामूली तेजी

 

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल नजर आया। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में सोना 356 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। इसी तरह चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 240 रुपये की तेजी दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी गिरावट के बाद आज लगातार दूसरे दिन कीमत में आई उछाल से सर्राफा बाजार के निवेशकों को काफी राहत मिली है।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,078 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 356 रुपये की मजबूती आई, जिससे सोना उछलकर 60,434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 356 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 208 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दिखाई। इसी तरह चांदी भी आज के कारोबार में 240 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 356 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 60,434 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 355 रुपये की मजबूती के साथ 60,192 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 327 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 55,358 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 367 रुपये चढ़ कर 45,326 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 208 रुपये महंगा होकर 35,354 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह आज चांदी की कीमत में भी तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 240 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई। आज की तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार के आखिरी बंद भाव 74,075 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 74,315 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

जानकारों के मुताबिक अमेरिका समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार जारी उथल पुथल के कारण वर्ल्ड गोल्ड मार्केट भी दबाव की स्थिति में काम कर रहा है। वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में होने वाले उतार चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर भी स्वाभाविक रूप से पड़ता है। इसलिए मौजूदा समय में भारतीय बाजार में भी लगातार अस्थिरता बने रहने की संभावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!