शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों टेंपो चालकों ने एक बस एजेंट पर किसान यूनियन के नाम पर गुंडई करते हुए उनके टेंपो ना चलने देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। टेंपो चालकों का साफ तौर पर कहना है कि उनके टेंपो के 16 किलोमीटर के दायरे के परमिट जारी किए गए हैं। उसके बावजूद भी परिवहन विभाग द्वारा टेंपो चालकों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं। जिसके चलते अबू टेंपो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए दबंग बस एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कर टेंपो चालकों को बस एजेंट के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
आपको बता दें बुधवार को दर्जनों टेंपो चालक इकट्ठा होकर शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सभी गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और शहर में टेंपो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। टेंपो चालकों का कहना है कि शामली क्षेत्र के आसपास 16 किलोमीटर के दायरे में उनके परमिट जारी किए गए हैं। लेकिन बस मालिक उनके टेंपो को चलने नहीं देते। साथ ही आरटीओ द्वारा भी टेंपो चालकों के भारी भरकम चालान किए जा रहे हैं। जबकि परमिट के अनुसार 16 किलोमीटर के दायरे में टेंपो चलाने के लिए लिखा गया है। लेकिन उसके बावजूद भी परिवहन विभाग उक्त दायरे में भी टेंपो को चलने नहीं दे रहा है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टेंपो चालकों का कहना है कि या तो उनके टेंपो खरीदी गई एजेंसी में वापस कराया जाए या परमिट के अनुसार 16 किलोमीटर के दायरे में टेंपो चलाने हेतु परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा आदेश दिए जाए। टेंपो चालकों का आरोप है, कि परिवहन विभाग बस मालिक के दबाव में ऐसा कर रहा है। वही टेंपो चालकों का आरोप कि बस एजेंट अरविंद निवासी टिटौली जो खुद को किसान यूनियन का बड़ा नेता बताता है और आए दिन किसान यूनियन के नाम पर टेंपो चालको से गाली गलौज व मारपीट करता है।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
जिसके आतंक के चलते टेंपो चालको अपने टेंपो को नहीं चला पा रहे हैं। अगर कोई बस एजेंट का विरोध करता है, तो बस एजेंट कहता है कि मेरी पहचान किसान यूनियन के बड़े-बड़े नेताओं से है। तुम चाहे मुख्यमंत्री के पास जाओ या प्रधानमंत्री के पास जाओ। कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि हम पिछले तीन दशकों से हिंदुस्तान पर राज कर रहे हैं।
वही एक तरफ तो परिवहन विभाग के चालान और दूसरी तरफ बस एजेंट के दादागिरी के चलते टेंपो चालकों को दोहरी मार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब टेंपो चालक भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे है। टेंपो चालकों ने जिलाधिकारी से किसान यूनियन के नाम पर गुंडई करने वाले बस एजेंट के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।