बागपत। श्रद्धालुओं से भरी निजी बस रविवार को मुजफ्फरनगर से बागड़ जा रही थी। पिलाना भट्टे के पास हाइट गेज बैरियर से बस टकरा गई। हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गये। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से उनका हाल जाना और चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को श्रद्धालु निजी बस से मुजफ्फरनगर से बागड़ राजस्थान जाहरवीर बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। प्राइवेट बस पिलाना भट्टे के पास लगे हाइट गेज बैरियर से टकरा गई। बस चालक नफीस, श्रद्धालु मंगल सेन, राजेंद्र प्रसाद, अमित, अजय, पृथ्वी, भारत, सुनील, अर्णव, प्रेमवती, सुनीता, राजवती, ज्योति समेत 15 श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को प्राइवेट बस से निकलकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलाना पर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने प्राइवेट बस चालक नफीस और श्रद्धालु मंगल सेन व राजेंद्र प्रसाद की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
जिलाधिकारी ने भी पिलाना अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उनका हाल जाना है। जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों को पिलाना अस्पताल में लगाया गया है। सभी चिक्त्सिकों को जरूरी निर्देश दिये है।