Monday, February 24, 2025

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर कार बनी आग का गोला, लोगों ने उतरकर बचाई अपनी जान

देवबंद (सहारनपुर)। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर मुजफ्फरनगर से देवबंद आ रही कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार लोगों ने आनन फानन में कार से उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी साजिद कुरैशी अपने साथी के साथ कार द्वारा किसी काम से मुजफ्फरनगर गए हुए थे। लौटने के दौरान जब वह सिल्वर पैराडाइज के निकट पहुंचे तो अचानक कार से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इससे पहले कि कार में सवार लोग कुछ समझ पाते कार से लपटे निकलने लगी। कार को सडक किनारे लगाते हुए दोनों लोग कार से आनन-फानन में उतर गए।
इस दौरान सडक़ पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीआरवी मौके पर पहुंची। इसमें सवार एसआई जोगेंद्र सहित अनीता और अल्पना ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हुए। जिसके चलते फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय