मुरादाबाद। जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष नगर की रहने वाली विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में ससुरालियों पर दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता का शिकायत पर बिलारी कोतवाली पुलिस ने मामले में रविवार को छह आरोपितों के खिलाफ दहेज केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलारी के मोहल्ला हर्षनगर की रहने वाली नरगिस पुत्री खलील ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह थाना मूंढापांडे के गांव गोवर्धनपुर निवासी जाबिर अली पुत्र साबिर के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद उसके एक बेटी भी हुई जो 8 माह की है। वह इस समय गर्भवती है। 30 दिसंबर को जाबिर के भाई सद्दाम घर आए। जाबिर उनके साथ चला गया लेकिन वह वापस लौट के नहीं आया। जब वह ससुराल मूंढापांडे पहुंची तो जाबिर के परिवार वाले सद्दाम, मौनिस, शौकीन व फरियाद आदि उसके साथ मारपीट करने लगे और दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे।
थाना बिलारी एसएचओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में रविवार को शिकायकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।