Saturday, November 23, 2024

सभी दल एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे: एनसीपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी

 देवबंद। नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व गृह राज्यमंत्री नसीम सिद्दीकी ने कहा कि समान विचारधारा वाले दल एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। सिद्दीकी मुंबई से सहारनपुर जाने के दौरान देवबंद में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
नसीम सिद्दीकी ने कहा कि एनसीपी समान विचारधारा वाले दलों को साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में दस्तक देगी। एनसीपी प्रमुख शरद पंवार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन 48 में से 38 सीटों पर जीत हांसिल करेगा। सिद्दीकी ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की मजबूती से घबराई भाजपा गठबंधन सरकार निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है।
जिसका परिणाम यह है कि एनसीपी प्रमुख को धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता की पहचान होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। नसीम सिद्दीकी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने लोकसभा चुनाव 2024 की मजबूत नींव रख दी है। नफरत राजनीति करने वालों के लिए कर्नाटक के नतीजे उनके ताबूत की आखिरी कील है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय