Tuesday, December 3, 2024

ज़िले में 235 मीट्रिक टन आई डीएपी, डीएम को बताये बिना कर दी ब्लैक, फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खाद की सप्लाई करने वाली फर्म ने ही 235 मीट्रिक टन डीएपी और 17 मीट्रिक टन टीएसपी की 16 विक्रेताओं को कालाबाजारी कर दी। इस मामले में जिलाधिकारी को जब जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया  जिसके बाद उनके आदेश पर कृषि अधिकारी ने रोजा थाने में फर्म और उसके मालिक के खिलाफ कालाबाजारी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में 16 अधिकारियों की टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

देवरिया में दिनदहाड़े व्यवसाई की पत्नी की घर में हत्या, 10 लाख नकद समेत 35 लाख की लूट

 

डीएपी खाद की भारी मांग के बाद शाहजहांपुर के लिए एक रैक बरेली पहुंची थी, जिसे शाहजहांपुर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मैसर्स ज्वाला शरण जगदीश शरण फर्म को दी गई थी। रैक 6 नवंबर को बरेली पहुंची थी। इसके बाद फ़र्म के मालिक पवन कुमार ने जिला प्रशासन को जानकारी दिए बगैर 235 मेट्रिक टन डीएपी और 17.5 मेट्रिक टन टीएसपी की कालाबाजारी करके डीएपी  16 खाद विक्रेताओं को बेंच दी।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हम लोगो को जब पता चला कि खाद की एक रैक आई थी और रैक को मैसर्स ज्वाला प्रसाद जगदीश शरण फर्म ने खाद उठाकर 16 खाद विक्रेताओं संदीप एग्रो ट्रेडर्स, सलमान फर्टिलाईजर्स, रबि फर्टिलाइजर्स, संगम फर्टिलाइजर्स, श्याम खाद भण्डार, किसान खाद भण्डार, प्रिया खाद भण्डार एण्ड पेस्टीसाइड, एसएस फर्टिलाइजर्स, श्री दुर्गा ज्वैलर्स एवं ट्रेडर्स, शिव किसान सेवा केन्द्र, बालाजी खाद भण्डार मोहनपुर, रामवीर सिंह खाद विक्रेता, मैं राम खाद एवं बीज भण्डार, लक्ष्मी खाद भण्डार, भाई-भाई एयो सेंन्टर, अनुभा एजेंसी को डीएपी बेची है, उनकी जांच के लिए 16 अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी।

बागपत में किरायेदार ने सेना के जवान की पत्नी की नहाते हुए बनाई वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

 

जिलाधिकारी का कहना है कि जांच के बाद इस 16 खाद विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि जिलाधिकारी ही जिले में खाद का वितरण करने का निर्देश देते हैं और उसका आवंटन तय करते हैं लेकिन सप्लाई करने वाली फर्म ने बिना जिलाधिकारी की जानकारी के भारी तादाद में डीएपी की कालाबाजारी कर दी।

सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, भड़के कादिर राणा बोले- मंत्री हूटर बजाते घूम रहे,अफसरों को नहीं दिख रहे !

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि अधिकारी ने रोजा थाने में फर्म और उसके मालिक के खिलाफ खाद की कालाबाज़ारी  और धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय