Wednesday, January 22, 2025

देवरिया में दिनदहाड़े व्यवसाई की पत्नी की घर में हत्या, 10 लाख नकद समेत 35 लाख की लूट

देवरिया- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार में आज अज्ञात बदमाशों ने व्यवसाई की पत्नी की दिन दहाड़े उसकी घर में घुसकर हत्या कर दी और फरार हो गये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि घर में लूटपाट भी की गई है। व्यवसाई के अनुसार घर से करीब 10 लाख नकदी और 25 लाख के जेवर गायब हैं।घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी।व्यवसाई समेत घर के सभी पुरूष अपने-अपने काम पर चले गए थे।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लार क्षेत्र के लार नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड निवासी घनश्याम गुप्ता मकान बनवाकर परिवार सहित रहते हैं और उनके तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा अखिलेश आभूषण की दुकान करता है,दूसरे नंबर का बेटा राकेश घनश्याम के साथ किराने की दुकान पर रहता है जबकि सबसे छोटा बेटा अजय और उसकी पत्नी पार्वती शिक्षक हैं। बुधवार की सुबह सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए। घर में घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी(60) अकेली थीं। उसी दौरान घर में घुसे बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

 

आज वे लोग अपने अपने काम पर चले गये। दोपहर में अजय गुप्ता अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर छोड़ने आये तो मेन गेट सहित घर के सभी कमरे खुले मिले तथा तथा तिजोरी खुली मिली और कमरा अस्त व्यस्त मिला। दोपहर करीब 12 बजे अजय गुप्ता अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर पहुंचे तो ग्राउण्ड फ्लोर पर चंद्रावती खून से लथपथ होकर अपने बेड पर मृत पड़ी थीं। यह देख वे चीख पड़े। उनकी आवाज सुन कर मोहल्ले की भीड़ जमा हो गई।

सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, भड़के कादिर राणा बोले- मंत्री हूटर बजाते घूम रहे,अफसरों को नहीं दिख रहे !

दुकान से घनश्याम गुप्ता और अन्य परिजन भी पहुंच गए। व्यवसाई के अनुसार बदमाशों ने हत्या के बाद सेकेण्ड फ्लोर पर घर की ऑलमारी तोड़ कर लूटपाट किया है। घनश्याम गुप्ता ने बताया कि घर से करीब 10 लाख नकदी और 25 लाख के जेवरात गायब हैं।

योगी बोल गए झूठ, कादिर के घर से कभी नहीं मिले हथियार, सुम्बुल को बता गए अपराधी, सपा ने जताई आपत्ति


पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान व्यवसाई की पत्नी चन्द्रवती देवी(65) कमरे में मृत मिली तथा कमरे में खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

 

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि लार क्षेत्र के लार कस्बे की घटना है जिसमें आज दिन में एक बजे एक वृद्ध महिला का शव अपने ही घर में बरामद हुआ। परिजनों द्वारा आलमारी से कुछ सामान चोरी होने की बात बताई जा रही है। जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जा रही है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!