गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में डाकघर में एफडी करवाने के नाम पर 8.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में रेनू मिश्रा ने एक पूर्व डाकघर कर्मचारी के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नंदग्राम निवासी रेनू मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके एक रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह डाकघर में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे।
वीरेंद्र सिंह ने उन्हें डाकघर में एफडी करवाने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया और उनसे एफडी के नाम पर 8.5 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उन्होंने 10 अक्तूबर 2023 तक रुपये ट्रांसफर किया। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।