कैराना। गांव जहानपुरा में देवस्थल(भूमिया खेड़ा) पर ईंट-पत्थर फेंककर माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा गांव में तनाव के मद्देनजर दोनों वर्गों के दर्जनों लोगों को मुचलका पाबंद किया गया।
शनिवार देर शाम गांव जहानपुरा में देवस्थल(भूमिया खेड़ा) पर असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ कर दी थी। शाम के समय महिलाएं पूजा करने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उनमें रोष फैल गया। बाद में हिन्दू समुदाय के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की थी।
सूचना पर एएसपी ओपीसिंह, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने रामकुमार निवासी ग्राम जहानपुरा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने व तोड़फोड़ करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।