मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पास मंगल पांडेनगर स्थित केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) कार्यालय पर सीबीआई टीम ने छापा मारा है। सीबीआई टीम ने कार्यालय पहुंचकर एक चालक को हिरासत में लेकर सीजीएसटी के गेस्ट हाउस में पूछताछ की है।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
दिल्ली-गाजियाबाद से सीबीआई की टीम मेरठ पहुंची। टीम ने मंगल पांडेनगर स्थित सीजीएसटी कार्यालय में छापा मारा। सीजीएसटी के दो कार्यालय आसपास में है। सीबीआई टीम सीजीएसटी के पहले कार्यालय में पहुंची। जबकि उसे दूसरे कार्यालय में जाना था। सीबीआई आने की सूचना पर सीजीएसटी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। सीबीआई के छापे की भनक लगते ही दूसरे कार्यालय के सीजीएसटी के दो अधिकारी मौका पाकर भाग गए।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
सीबीआई टीम जब दूसरे कार्यालय पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी को टीम ने हिरासत में लिया। पकड़ा गया कर्मचारी किसी अधिकारी का चालक है। सीबीआई टीम ने उससे सीजीएसटी गेस्ट हाउस में पूछताछ की। सीबीआई टीम ने सीजीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी से जानकारी ली है।