Tuesday, April 22, 2025

मेरठ में इंडियन ऑयल अधिकारी के घर सीबीआई का छापा, नगदी और दस्तावेज बरामद

मेरठ। जागृति विहार में इंडियन ऑयल अधिकारी के घर सीबीआई के छापेमारी हुई। टीम ने नकदी व दस्तावेज बरामद किए है। वहीं मेरठ पुलिस को कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी।

 

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

 

मेरठ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंडियन ऑयल के अधिकारी मोहित सिंह के मेरठ में जागृति विहार आवास पर जांच व छानबीन की। बताया गया है कि सीबीआई की कई टीम ने एक साथ  मेरठ के अलावा पानीपत और मुजफ्फरनगर स्थित आवासों पर छापा मारा है। मोहित सिंह वर्तमान में पानीपत में कार्यरत हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

जानकारी के अनुसार सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहित सिंह के मेरठ में जागृति विहार सेक्टर-4 स्थित आवास पर छापा मारा। दिल्ली नंबर और पुलिस लिखे वाहनों से टीम यहां पहुंची। टीम ने शाम छह बजे तक अपनी जांच पड़ताल की। बताया गया है कि टीम ने यहां से काफी बड़ी नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में कहासुनी के कारण हुई थी विशाल देशवाल की हत्या, आरोपी योगीराज त्यागी को पुलिस ने मारी गोली

सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि मोहित की खिलाफ मिलावटी तेल बेचने की कई शिकायतें पहले ही दर्ज की जा चुकी थीं। लेकिन इंडियन ऑयल कंपनी ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। उधर, एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि सीबीआई की कार्रवाई के संबंध उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बलिया के दरोगाओं को मिली राहत, नौकरी हुई बहाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय