Saturday, December 21, 2024

सुष्मिता सेन के बर्थडे पर सेलेब्स ने लुटाया प्यार, जैकी श्रॉफ-रकुल समेत अन्य ने किया विश

मुंबई। हसीन अदाएं, एक्टिंग में पारंगत और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है। अभिनेत्री को विश करने वाले बी-टाउन के सितारों की लिस्ट में जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह, काजोल, शिल्पा शेट्टी समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है। इंडस्ट्री के सितारों ने अभिनेत्री को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में सुष्मिता की तस्वीरों का एक कोलाज वीडियो शेयर किया और उन्हें बधाई दी।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ ली गई सुष्मिता की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा “आप सितारे की तरह चमकती हैं, वैसे ही चमकती रहें!” ‘मैं हूं ना’ स्टार सुष्मिता सेन को बर्थडे विश करते हुए ‘कुछ कुछ होता है’ अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में सुष्मिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, “शानदार प्रदर्शन का एक और साल। हैप्पी बर्थडे सुष्मिता सेन।” ‘दे दनादन’ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अभिनेत्री की एक खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एड कर कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे सुष्मिता सेन, आपका दिन प्यार, हंसी और कई खूबसूरत पलों से भर जाए।

यह साल आपके लिए बड़ी सफलता के साथ हेल्थ, खुशी और सफलता लेकर आए।“ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछली बार थ्रिलर वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन में दमदार अंदाज में नजर आई थीं। इस बीच बता दें कि सुष्मिता सेन 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थीं। बाद में यह खिताब 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज कौर संधू ने जीता था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय