Sunday, April 28, 2024

राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से रौंदा, चहल ने झटके 4 विकेट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

हैदराबाद। जॉस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और संजू सैमसन (55) के आतिशी अर्द्धशतकों के बाद युज़वेंद्र चहल (17/4) की दर्शनीय गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी।

गत उपविजेता रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाये। इसके जवाब में सनराइजर्स 131 रन तक ही पहुंच सका।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पिछले आईपीएल के शीर्ष स्कोरर रहे बटलर की बल्लेबाजी में रत्ती भर बदलाव नहीं आया और उन्होंने 22 गेंद पर सात चौकों एवं तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाये। जायसवाल ने 54 (37) जबकि सैमसन ने 55 (32) रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये और मेज़बान टीम इसके बाद वापसी नहीं कर सकी। चहल ने रॉयल्स के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन के बदले चार विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों का पहली गेंद से ही बोलबाला रहा। सलामी बल्लेबाज बटलर और जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 35 गेंद में 85 रन जोड़ लिये। यह पावरप्ले में रॉयल्स का सबसे बड़ा स्कोर है। बटलर ने इसमें 22 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन का योगदान दिया।

फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले बटलर को पवेलियन लौटा दिया, लेकिन सनराइजर्स को इसके बाद सैमसन और जायसवाल के प्रहार का सामना करना पड़ा। सैमसन-जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 34 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 54 रन बनाकर फ़ारुक़ी का शिकार हो गये।

जायसवाल के आउट होने के बाद सनराइजर्स विपक्षी टीम की रनगति पर कुछ हद तक लगाम कसने में सफल रहा। उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल को दो रन पर बोल्ड किया, जबकि रियान पराग सात रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गये।

सैमसन ने इस बीच अपना अर्द्धशतक पूरा करके रॉयल्स की पारी को संबल दिया। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 55 रन बनाये।

सनराइजर्स ने अंतिम चार ओवर में सैमसन को आउट करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन शिमरन हेटमायर (16 गेंद, 22 रन) की मदद से रॉयल्स 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

फ़ारुक़ी(चार ओवर, 41 रन) और नटराजन (तीन ओवर, 23 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि उमरान (तीन ओवर, 32 रन) को एक विकेट हासिल हुआ।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय