मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के रोहाना मार्ग स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल के पास से पुलिस ने करीब पांच वर्ष से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी लगातार जगह बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
चरथावल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक मिलन चौधरी, कांस्टेबल राहुल तेवतिया, कांस्टेबल सोनवीर सिंह ने कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल के पास से लगभग पांच वर्षों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त संजय पुत्र अमर सिंह निवासी हरिजन बस्ती रामपुर तिराहा थाना छपार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2०19 में श्रीमती किरणवती पुत्री राजपाल पत्नी संजीव निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल द्वारा अभियुक्त संजीव पुत्र अमर सिंह, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र अमर सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर थाना छपार व अशोक पुत्र बलबीर नि. ग्राम बेहडा आस्सा थाना सिखेडा द्वारा पहली पत्नी को तलाक न देते हुये तलाकशुदा बताकर तलाक के फर्जी कागजात दिखाकर धोखाधडी से शादी करने व शारीरिक सम्बन्ध
बनाने तथा जेवर हडप लेने तथा अभियुक्त राजकुमार व अशोक का अपराध करने में पूर्ण सहयोग करने के सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त संजीव तभी से वाछिंत चल रहा था। लगभग पांच वर्ष बाद थाना चरथावल पुलिस द्वारा अभियुक्त संजीव को गिरफ्तार किया गया है।