मुजफ्फरनगर। जनपद में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के दो मामलों में थाना खतौली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 3 आरआरयू कवर, 4 एसएमपीएस, 2100 रुपये नगद और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
शातिर चोरों और लुटेरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण, और क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी के दो मामलों का सफल अनावरण किया है।
आज थाना खतौली पुलिस ने ग्राम ढाकपुरी से खतौली की ओर जाने वाले रास्ते पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 3 आरआरयू कवर, 4 एसएमपीएस, 2100 रुपये नगद और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस की तत्परता और विशेष अभियान का नतीजा है, जिससे जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। इनके कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 3 आरआरयू कवर, 4 एसएमपीएस, 2100 रुपये नकद, और एक अवैध शस्त्र बरामद किया गया।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
विनय कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी 24 परिवहन पुरम, रुड़की रोड, मेरठ ने थाना खतौली में तहरीर देकर सूचना दी कि ग्राम कढ़ली में स्थित भारती एयरटेल कंपनी के टावर से अज्ञात चोरों द्वारा आरआरयू उपकरण चोरी कर लिए गए हैं।
इस सूचना के आधार पर थाना खतौली पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसका मु0अ0सं0 408/2024, धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकरण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना खतौली में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना खतौली पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आश मौहम्मद पुत्र मुर्शलीन, निवासी काजीगार्डन, नाले के पीछे फातिमा मस्जिद के पास, कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर; सावेज पुत्र मुर्शलीन, निवासी काजीगार्डन, नाले के पीछे फातिमा मस्जिद के पास, कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर; और सईक पुत्र साबुद्दीन, निवासी अलीबाग कॉलोनी, फतेहउल्लापुर रोड, लिसाड़ी गेट थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रहने वाले हैं।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिन में घूमकर उन मोबाइल टावरों की पहचान करते थे जो घने जंगलों में स्थित होते थे और जिन पर रात में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होता था। इन स्थानों को चिन्हित करने के बाद वे रात में वहां जाकर टावरों से आरआरयू (रिमोट रेडियो यूनिट) और एसएमपीएस (स्विच मोड पावर सप्लाई) जैसे उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए उपकरणों को वे मेरठ के बाजार में बेच देते थे और इस तरह अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।