देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (शुक्रवार) वीरभूमि राजस्थान में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से राजस्थान अब विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की है। उन्होंने लिखा है, ‘ राजस्थान में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हूंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने विकासवाद और अंत्योदय की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा सरकार को चुना। निश्चित रूप से राजस्थान डबल इंजन की रफ्तार के साथ सर्वांगीण विकास के नए आयाम स्थापित करने हेतु तैयार है।’