Saturday, May 17, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने पीसीएस-जे परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस जे-2022 की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि शुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रकिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 प्रतिशत बेटियों की सफलता तथा शीर्ष 20 में 15 स्थान बेटियों द्वारा अर्जित करना ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ की बुलंद तस्वीर को प्रस्तुत करता है।

उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी सफल अभ्यर्थियों की प्रतिभा, ऊर्जा और योग्यता ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सुशासन को और अधिक समृद्ध करेगी।

गौरतलब है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम को पीसीएस जे परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इस बार की परीक्षा में 55 प्रतिशत पदों पर बेटियों ने परचम लहराया है। इसके अलावा शीर्ष 20 चयनितों में 15 स्थान बेटियों ने प्राप्त किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय