लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुुरुवार को उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी में लोक भवन से बटन दबाकर औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की कुल 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। ये लाभार्थी सोनभद्र, रायबरेली, लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न स्थान से आए थे।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
एमएसईएमई क्लस्टर पार्क योजना के तहत रायबरेली, प्रतापगढ़, मऊ, महोबा में औद्योगिक आस्थानों का शिलान्यास किया। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर एंड स्पोर्ट्स स्कीम के अंतर्गत गोमतीनगर लखनऊ में ट्रेड प्रमोशन सेंटर का शिलान्यास किया। कौशांबी में खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत केला और जनपद गोंडा में दाल एवं मक्का में ओडीओपी सीएफसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मिनी औद्योगिक आस्थान ककवन बिल्हौर कानपुर नगर, पंचरावां रायबरेली, अयोध्या का उच्चीकरण तथा जिला उद्योग केंद्र शामली, अमेठी, वाराणसी के नवीन भवनों का शिलान्यास किया।