Sunday, May 19, 2024

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने नगर निगम द्वारा शहर में कराये जा रहे करीब एक दर्जन कार्यो का निरीक्षण किया और कार्यो की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली रोड़ पर निर्माणाधीन नाले का कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर करीब एक बजे तक शहर में चल रहे अनेक निर्माण कार्यो का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने कोर्ट रोड स्थित डिवाइडर की ग्रिल पर बनाये गए वर्टिकल गार्डन का निरीक्षण करते हुए गमलों में आकर्षक तथा चटकीले रंगों वाले पुष्प और पौधे लगाने के निर्देश दिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए आसपास के दुकानदारों से सहयोग करने का अनुरोध किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

नगरायुक्त ने दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया और कार्य गुणवत्ता पूर्ण न किये जाने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मानक के अनुरुप निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा।

विकास भवन के बाहर स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया और वहां शौचालय की निरंतर साफ सफाई तथा दीवारों पर पेंट कराने के अलावा केयर टेकर के बैठने के लिए एक शेड बनाने के निर्देश दिए। शौचालय के पास से गुजर रहे गहरे नाले को स्थान-स्थान से खुला देकर नगरायुक्त ने उसे जाल या स्लैब से ढ़कने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने दिल्ली रोड स्थित इंद्रलोक काॅलोनी से अनुराग विहार तक निर्माणाधीन बड़े नाले का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं माॅनीटरिंग करे और देंखे कि नाला आड़ा तिरछा न बनने पाए तथा जो भी कार्य हो वह गुणवत्ता के साथ हो।

नगरायुक्त ने हकीकत नगर स्थित धरना स्थल व उसके आस पास का निरीक्षण किया। पूर्व पार्षद अमित त्यागी ने सुझाव दिया कि धरना स्थल के बाहर काॅर्नर  पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर उस तिराहे का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को सेल्फी प्वाइंट का डिजाइन बनाकर जल्द कार्य शुरु करने के लिए कहा।

दोपहर करीब साढे़ बारह बजे नगरायुक्त चिलकाना रोड स्थित हलालपुर पहुंची और वहां निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब तक पहुंचने के संपर्क मार्ग के निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, सहायक अभियंता दानिश नकवी, जेई हरिओम व अनूप सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट सिटी के कार्यो का भी किया निरीक्षण
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी के तहत दिल्ली रोड स्थित मनोहरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे ई सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया और उसमें प्रवेश के लिए स्कूल के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग तलाश करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने इसी कड़ी में हकीकत नगर में पानी की टंकी वाले परिसर में निर्माणाधीन जोनल आफिस का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को कार्य जल्द पूरा करने के साथ ही आस पास के क्षेत्र को विकसित व उसका सौंदर्यीकरण करने का सुझाव दिया।

उन्होंने जोनल आफिस के बराबर में खाली पडे़ स्थान पर एक लायब्रेरी का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सहायक अभियंता दानिश नकवी व यूपीपीसीएल के सहायक प्रबंधक आकाश चौधरी, अंकित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय