मेरठ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को मेरठ दौरे पर आ रहे हैं। जहां वह प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी के काम की गति को परखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों के लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे। इसके अलावा सीएम अफसरों से काम काज का ब्यौरा लेंगे।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को अपने प्रस्तावित दौरे पर मेरठ आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस के अफसर बीते एक सप्ताह से तैयारी में लगे हुए थे। कई अफसर तो अपने होमवर्क को पूरा करने में भी जुटे हैं, क्योंकि सीएम विकास की गति को भी अहम बैठक के बाद परखने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सलावा में बन रही मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के काम की गति को परखेंगे खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर हॉकी ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव रखी थी।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
इससे पहले कमिश्नर डाॅ. हृषिकेश भाष्कर यशोद समेत अन्य अधिकारी सलावा पहुंचकर खेल विवि के निर्माण कार्यों का जायजा ले चुके हैं। सीएम योगी को जिन मार्गों से होकर गुजरना है, उन मार्गों पर रातों रात अलग अलग विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। सलावा में सिंचाई विभाग की कोठी में ऑफिस है। खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों के अलावा सीएम योगी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस दौरान खेल विश्वविद्यालय के अफसर सीएम के सामने प्रस्तुतिकरण भी देंगे।
सीएम के दौरे को लेकर दो हेलीपैड बनाए गए हैं। जिनमें एक सलावा और दूसरा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस में बनाया गया है। सीएम विवि के प्रेक्षागृह में मेरठ और सहारनपुर मंडल के हजारों नव उद्यमियों को चेक वितरित करेंगे। इसके बाद कमिश्नर दफ्तर में सीएम योगी मेरठ के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सीएम दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सलावा स्थित निर्माणधीन खेल विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे, जबकि 5 बजकर 25 मिनट वापसी करेंगे।