नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गौकशी और गैंगस्टर के आरोपी को थाना दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है।
थाना दनकौर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि देर रात को दनकौर पुलिस जेपी स्पोर्ट्स सिटी के निर्माणाधीन क्लब के पास डेरिंग खुबन जाने वाले कच्चे रास्ते के पास चैकिंग कर रही थी।
मुजफ्फरनगर को मिली आवासीय कॉलोनी की सौगात, मंत्री कपिल देव की मांग पर मिली मंजूरी
तभी सामने से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए, जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का ईशारा किया गया, लेकिन रुकने की जगह वे पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते के किनारे से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। उसकी पहचान फरीद पुत्र सुनपत के रूप हुई है।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
एडीसीपी ने बताया कि घायल फरीद का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। घायल फरीद को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश से पूछ्ताछ से पता चला है कि फरीद पहले भी गोकशी व गैंगस्टर के मुकदमे में जेल जा चुका है। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।